Kitaben Bahut Si

歌词
किताबे बहुत सी
पढ़ी होंगी तुमने
मगर कोई चेहरा भी
तुमने पढ़ा है
पढ़ा है मेरी जां
नज़र से पढ़ा है
बता मेरे चेहरे पे
क्या क्या लिखा है
किताबे बहुत सी
पढ़ी होंगी तुमने
मगर कोई चेहरा भी
तुमने पढ़ा है
पढ़ा है मेरी जां
नज़र से पढ़ा है
बता मेरे चेहरे पे
क्या क्या लिखा है
~ संगीत ~
उमंगें लिखी है
जवानी लिखी है
तेरे दिल की सारी
कहानी लिखी है
उमंगें लिखी है
जवानी लिखी है
तेरे दिल की सारी
कहानी लिखी है
कहीं हाल-ए-दिल भी
सुनाता है चेहरा
ना बोलो तो फिर भी
बताता है चेहरा
ये चेहरा हकीकत में
इक आईना है
बता मेरे चेहरे पे
क्या क्या लिखा है
किताबे बहुत सी
पढ़ी होंगी तुमने
मगर कोई चेहरा
भी तुमने पढ़ा है
पढ़ा है मेरी जां
नज़र से पढ़ा है
बता मेरे चेहरे पे
क्या क्या लिखा है
~ संगीत ~
अगर हम कहें हमको
उल्फत नहीं है
कहोगी भी कैसे
मोहब्बत नहीं है
अगर हम कहें हमको
उल्फत नहीं है
कहोगी भी कैसे
मोहब्बत नहीं है
बड़े आये चेहरे पे
ये मरने वाले
दिखावे का ऐसे
वफ़ा करने वाले
दिखावा नहीं प्यार
की इम्तहाँ है
बता मेरे चेहरे पे
क्या क्या लिखा है
किताबे बहुत सी
पढ़ी होंगी तुमने
मगर कोई चेहरा भी
तुमने पढ़ा है
पढ़ा है मेरी जां
नज़र से पढ़ा है
बता मेरे चेहरे पे
क्या क्या लिखा है
专辑信息
1.Baazigar O Baazigar
2.Ae Mere Humsafar
3.Samajh Kar Chand Jis Ko
4.Chhupana Bhi Nahin Aata
5.Kitaben Bahut Si
6.Chhupana Bhi Nahin Aata
7.Ye Kaali Kaali Aankhen
8.Tere Chehre Pe