歌词
लगी लगी है ये दिल की लगी
न समझो इसे दिल्लगी
लगी लगी है ये दिल की लगी
न समझो इसे दिल्लगी
मैंने जो चाहा था
मिल गयी वो ख़ुशी
लगी लगी है ये दिल की लगी
न समझो इसे दिल्लगी
लगी लगी है ये दिल की लगी
न समझो इसे दिल्लगी
~ संगीत ~
मैं तो बड़ा नादाँ था
समझा नहीं प्यार क्या है
करता रहा आवारगी
न जाने कैसी वफ़ा है
जंजीर से कोई कभी
दिल को नहीं बांध पाए
तक़दीर से चहत मिले
दौपत नहीं काम आये
हम न हो उम्र भर
प्यार की बेख़ुदी
लगी लगी है ये दिल की लगी
न समझो इसे दिल्लगी
लगी लगी है ये दिल की लगी
न समझो इसे दिल्लगी
~ संगीत ~
जब प्यार हो दिल में बसा
जन्नत लगे सारा जहाँ
सबसे बड़ा धनवान वो
जिसको मिले उल्फ़त यहाँ
जो प्यार में दे जिंदगी
चाहत पे कुर्बान हो
मुश्किल से वो हमदम मिले
जिसे दिल की पहचान हो
इश्क तो है खुदा
इश्क ही बंदगी
लगी लगी है ये दिल की लगी
न समझो इसे दिल्लगी
लगी लगी है ये दिल की लगी
न समझो इसे दिल्लगी
लगी लगी है ये दिल की लगी
न समझो इसे दिल्लगी
专辑信息
1.Ole Ole
2.Honthon Pe Bas
3.Naam Kya Hai
4.Main Deewana Hoon
5.Dance Music
6.Dekho Zara Dekho
7.Ole Ole
8.Gori Kalai
9.Lagi Lagi Dil Ki Lagi