歌词
आवाज़ दो हमको
आवाज़ दो हमको, हम खो गये
कब नींद से जागे, कब सो गये
मर जायेंगे, हम अगर, दूर तुम से हो गये
आवाज़ दो हमको, हम खो गये
कब नींद से जागे, कब सो गये
मर जायेंगे, हम अगर, दूर तुम से हो गये
आवाज़ दो हमको, हम खो गये...
· संगीत ·
तुमसे निगाहें चार करने लगे
हम ज़िन्दगी से प्यार करने लगे
डरते ना थे मौत से, अब मगर डरने लगे
आवाज़ दो हमको, हम खो गये
कब नींद से जागे, कब सो गये
मर जायेंगे, हम अगर, दूर तुम से हो गये
आवाज़ दो हमको, हम खो गये...
· संगीत ·
सावन की इस पहली बरसात में
सब देख ले सपनें इक रात में
कट जाये ना ज़िन्दगी, एक ही मुलाकात में
आवाज़ दो हमको, हम खो गये
कब नींद से जागे, कब सो गये
मर जायेंगे, हम अगर, दूर तुम से हो गये
आवाज़ दो हमको, हम खो गये...
· संगीत ·
मेरे सामने रहना, जाना नहीं
तुमसे है कुछ कहना, जाना नहीं
मौसम कभी प्यार का लौटकर आना नहीं
आवाज़ दो हमको, हम खो गये
कब नींद से जागे, कब सो गये
मर जायेंगे, हम अगर, दूर तुम से हो गये
专辑信息
1.Aawaz Do Humko (Sad)
2.Khoobsurat
3.Pyar Ko Ho Jane Do
4.Hippy Hippy Ya
5.Tunna Tunna
6.Aawaz Do Humko
7.Chithi Na Koi (Female)
8.Chidiya Chidiya
9.Chithi Na Koi (Male)